Ad Code

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

आपके बहुत काम आएगा whatsapp का नया फीचर

 Whatsapp का ये नया feature है बहुत काम का

Whatsapp का नया फीचर

दोस्तों WhatsApp अपने यूजर्स के लिए एक के बाद एक बेहतरीन फीचर लाता रहता है. और कंपनी फिर से एक और नए फीचर के साथ मौजूद है। 

इस नए फीचर में आप आपने पसंद की चैट्स को सिलेक्ट कर सकते हैं यानी की जो चैट आप देखना चाहते हैं केवल वही देख सकेंगे आपको इसमें 4 फिल्टर दिए जायेंगे unred , non contact , contacts और groups

यदि आप फिल्टर में unread सिलेक्ट करते हैं तो आपको केवल वही चैट्स दिखाया जायेगा जो आपने अभी तक नहीं पढ़ा है।

अगर आप non contact सिलेक्ट करते हैं तो आपको केवल वही चैट्स दिखाया जायेगा जो आपके contact मैं सेव नहीं है।

और contact सिलेक्ट करते हैं तो आपको केवल वही चैट्स दिखाया जायेगा जो आपने contact मैं सेव है।

और अगर  आप groups को सिलेक्ट करते हैं तो आपको केवल वही चैट्स दिखाया जायेगा जिस  ग्रुप के आप सदस्य है 

हालांकि यह वर्तमान में बीटा संस्करण में उपलब्ध है और यदि सब कुछ ठीक रहा, तो इसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा तो दोस्तों, आपको whatsapp का ये नया फीचर केसा लगा ? इसके बारे में हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं और इस तरह के और अद्भुत पोस्ट के लिए हमारे पेज को "लाइक", "शेयर" और "फॉलो" करना न भूलें धन्यवाद।

वीडियो देखना ना भूलें।




Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement