Ad Code

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

Motivational story इस हरियाणा के कंडक्टर ने पैश की मिसाल

 


दोस्तों यह घटना हरियाणा रोडवेज की है जहां चंडीगढ़ से सिरसा जा रही एक बस में दो लड़कियां भी थीं जिन्हें कैथल जाना था।

 बस में बैठी ये लड़कियां ईयर फोन से गाना सुनने लगीं जब कैथल बस स्टैंड आया तो  बस कंडक्टर विकास यादव ने कैथल के यात्रियों को छोड़ने के लिए आवाज उठाई लेकिन वे लड़कियां विकास की आवाज नहीं सुन सकीं और बस कैथल से 15 किमी आगे बट्टा गांव पहुंच गई ।

तो विकास को शक हुआ कि लड़कियों को कैथल ल जाना था विकास ने तुरंत बस रोक दी।  और लड़कियों के पिता से फोन करके बात की और कहा तुम्हारी लड़कियां गलती से आगे आ गई हैं।

 तो लड़कियों के पिता ने कहा कि बेटा तुम उन्हें बट्टा बस स्टैंड पर उतार दो मैं उन्हें 15 मिनट में कार से लेने आ रहा हूं   लेकिन देर रात के कारण विकास ने लड़कियों को अकेले छोड़ना सही नहीं समझा और उनके पिता के आने तक इंतजार किया।

इस विकास द्वारा जो महिला सुरक्षा के लिए  परिपक्वता दिखाई गई है, उसकी और अधिक प्रशंसा की जानी चाहिए पोस्ट पसंद आई हो तो इसको अपने दोस्तों से शेयर करें और हमें फॉलो करें।

Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement